मां-बाप ने डांटा तो घर से भागी, फंस गई सेक्स रैकेट के दलदल में, पढ़ें ये चौंका देने वाली वारदात

मां-बाप ने डांटा तो घर से भागी, फंस गई सेक्स रैकेट के दलदल में, पढ़ें ये चौंका देने वाली वारदात



Nimadprahari @ www.nimadprahari.page


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 99777 66399


राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग को प्रताड़ित करने और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेलने पर तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला पीड़िता की तहरीर और मामले की जांच करने वाली चाइल्ड हेल्प लाइन की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। 


कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि पड़ोसी प्रदेश मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला की एक नाबालिग करीब एक महीने पहले अपने मां-बाप की डांट से क्षुब्ध होकर  घर से भाग निकली और राबर्ट्सगंज पहुंच गई। यहां स्टेशन पर उसे तीन महिलाएं मिलीं। उसे बरगला कर अपने घर चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में ले गईं।